×

'दूसरी पारी भी पहली की तरह सफल हो', सचिन ने दी मोर्गन को बधाई

इंग्लैंड के पूर्व सफेद गेंद के कप्तान इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने विश्व कप विजेता कप्तान को शानदार करियर के लिए बधाई दी।

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व सफेद गेंद के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के संन्यास लेने के बाद पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर बधाई दी। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व कप विजेता कप्तान को शानदार करियर के लिए बधाई दी। मोर्गन ने मंगलवार को अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहते हुए कहा, ‘विचार करने के बाद, मैं तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपनी संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।’

मोर्गन ने साल 2006 में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में इंग्लैंड के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में गिना जाता है।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘एक शानदार करियर के लिए मोर्गन को बधाई। आपने क्रिकेट प्रशंसकों को कई पलों को संजोने के लिए दिया। आपको शुभकामनाएं। आपकी दूसरी पारी भी पहली की तरह सफल हो।’

कई अभियानों में मोर्गन की टीम के साथी रहे जोस बटलर ने मोर्गन के साथ जीत के क्षणों की कई तस्वीरें पोस्ट कीं और ट्वीट किया, ‘आप लीजेंड कप्तान हैं। हर चीज के लिए धन्यवाद बॉस।’

मोर्गन ने वनडे मैचों में इंग्लैंड के प्रमुख रन-स्कोरर के रूप में संन्यास लिया है, साथ ही 50 ओवर के क्रिकेट में उनके सबसे सफल कप्तान भी रहे। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए 225 एकदिवसीय मैचों में 6,957 रन बनाए, जिसमें 13 शतक शामिल हैं।

इंग्लैंड के लिए खेलने से पहले, मोर्गन ने आयरलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 23 मैचों में 35.42 की औसत से 744 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मोर्गन को बेहतर कप्तान करार दिया। पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने ट्वीट कर शानदार करियर के लिए मोर्गन को बधाई दी।

एजेंसी – आईएएनएस

trending this week