IND vs BAN: इशान किशन ने जड़ा वनडे में पहला शतक, युवराज के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
इशान किशन महज दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में शतक जमाया है।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में मिले मौके को भुनाते हुए सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने शानदार शतक जड़ दिया। इशान ने 85 गेंदों पर 14 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया।
इशान किशन महज दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले ही वनडे में शतक जमाया है। इससे पहले युवराज सिंह ने इस कारनामा को अंजाम दिया था। युवराज ने 2003 में ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ 99 गेंदों पर नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।
तीसरे वनडे में इशान किशन को शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला और बांग्लादेश के खिलाफ उसी के घर में पहला वनडे खेलते हुए कमाल का शतक जड़ दिया। हालांकि धवन सस्ते में आउट हो गए लेकिन किशन ने एक छोर संभाले रखा और शतक जमाकर ही दम लिया। वनडे में इस साल भारत की ओर से शतक लगाने वाले इशान चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस साल सैकड़ा लगा चुके हैं। 2022 में भारतीय वनडे शतक?
Maiden ODI CENTURY for @ishankishan51 and what a knock this has been from the youngster ?? Live - https://t.co/HGnEqtZJsM #BANvIND pic.twitter.com/EYfVl1QfOc — BCCI (@BCCI) December 10, 2022
- ऋषभ पंत
- शुभमन गिल
- श्रेयस अय्यर
- इशान किशन
Also Read
- पिता राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर बेटे अन्वय द्रविड़, कर्नाटक टीम की मिली कप्तानी
- मिशेल मार्श को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक फिट होने की उम्मीद
- न्यूजीलैंड की हार में भी महफिल लूटने वाले माइकल ब्रेसवेल ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान
- शुभमन गिल का बड़ा कारनामा, ODI में दोहरा शतक ठोकने वाले बने भारत के 5वें बल्लेबाज
- सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- घरेलू क्रिकेट की तौहीन
COMMENTS