दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ आगामी प्रैटिक्स मैच में बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम की कमान 20 साल के बल्लेबाज इशान किशन के हाथों में होगी। कर्नाटक में खेले जाने वाले इस तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के लिए 14 सदस्यीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम का ऐलान हो गया है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/vinayak-sawant-my-focus-will-be-to-win-the-ranji-trophy-727508″][/link-to-post]
इशान किशन के अलावा टीम में उन युवा खिलाडि़यों को भी जगह दी गई है जिन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। ये प्रैक्टिस मैच युवा खिलाडि़यों के लिए बेहतरीन मंच है कि वो यहां अच्छा प्रदर्शन कर इंडिया ए टीम में अपनी दावेदारी पुख्ता करें। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में भी अपनी जगह बना सकते हैं।
बोर्ड अध्यक्ष एकादश टीम में जो बल्लेबाज चुने गए हैं वो बेहद मजबूत हैं। इनमें कप्तान इशान किशन के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन (बंगाल), ध्रुव शौरी (दिल्ली), अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब), जलज सक्सेना ( केरल) और सिधेश लाड (मुंबई) शामिल हैं।
अनमोलप्रीत ने डेब्यू सीजन में किया था कमाल
अनमोलप्रीत को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू सीजन की 7 पारियों में कुल 753 रन जुटाए थे। इस दौरान उनका औसत 125.50 का रहा था। शौरी, ईश्वरन और सिधेश ने भी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए चुनी गई टीम :
इशान किशन (कप्तान, विकेटकीपर), आरआर संजय, एआर ईश्वरन, ध्रुव शौरी, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, जलज सक्सेना, सिधेश लाड, मिहिर हिरवानी, डीए जडेजा, अवेश खान, शिवम मावी, इशान पोरेल और अतीथ सेठ।