Advertisement

इशांत शर्मा ने चुना अपना पसंदीदा टेस्ट मैच; लॉर्ड्स या ईडन, जानिए भारतीय गेंदबाज का जवाब

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 12 साल के बाद घर पर पहली बार पांच विकेट हॉल लिया था।

इशांत शर्मा ने चुना अपना पसंदीदा टेस्ट मैच; लॉर्ड्स या ईडन, जानिए भारतीय गेंदबाज का जवाब
Updated: April 16, 2020 8:49 AM IST | Edited By: India.com Staff

भारतीय टेस्ट टीम के सफल पेस अटैक के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपने करियर का सबसे पसंदीदा मैच चुना है। हालांकि ये भारतीय तेज गेंदबाज 2014 में लॉर्डस टेस्ट में लिए गए सात विकेट और नवंबर 2019 में खेले गए टीम के पहले दिन-रात टेस्ट मैच के बीच तुलना नहीं कर सका। इशांत ने कहा कि ये दोनों ही मैच उनके लिए बराबर हैं।

इशांत का कहना है कि 2014 में लॉर्डस टेस्ट में सात विकेट लिए थे जबकि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए। भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे, जो कि 12 साल बाद घरेलू मैदान पर उनका पहला पांच विकेट हॉल था।

आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इशांत ने कहा, "दोनों टेस्ट मैच की यादें मेरे लिए एकसमान है। लॉडर्स में लिए गए सात विकेट निश्चित रूप से कुछ ऐसा है, जिसे मैं भूल नहीं सकता। गुलाबी गेंद में भी लिए गए पांच विकेट को मैं कभी नहीं भूल सकता क्योंकि 12 साल बाद (घर) में मैंने पांच विकेट लिए थे।"

गौरतलब है कि दोनों ही मैचो में इशांत का स्पेल मैचविनिंग साबिक हुआ था। इशांत की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने 28 साल के बाद 2014 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। वहीं, डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को मात दी थी। इशांत ने उस मैच में 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। ईशांत ने 2007 के बाद से पहली बार घर में पांच विकेट लिया था।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement