नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा के लिए लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाना मुश्किल होगा। हाल ही में यह सवाल काफी चर्चा में है कि भारत की शुरुआती इलेवन में कौन से खिलाड़ी जगह बना पाएंगे। ज्यादा सवाल मिडल ऑर्डर और लोअर ऑर्डर को लेकर उठ रहे हैं। हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक के हालिया प्रदर्शन ने सिलेक्टर्स के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
चोट के चलते यह स्टार ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में नहीं खेला था। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। जडेजा ने सिर्फ 10 मैच खेले थे और इसमें 116 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेले थे।
इरफान पठान समेत कई क्रिकेटर्स ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए नंबर सात पोजिशन पर रविंद्र जडेजा का नाम चुना है। लेकिन मांजेरकर का मानना है कि सिलेक्टर्स पठान पर अक्षर पटेल को तरजीह दे सकते हैं।
फर्स्टपोस्ट के साथ बातचीत में मांजेकर ने कहा, ‘सही मायनों में दिनेश कार्तिक ने यह दिखा दिया है कि नंबर छह या सात पर वह बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। जिस तरह का असर वह खेल पर डाल रहे हैं वह कमाल का है। हमने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में यह देखा है। इससे पहले आईपीएल में वह कमाल कर चुके हैं। तो, ऐसे में जडेजा के लिए आसान नहीं होगा कि वह आएं तो टीम में कार्तिक की जगह ले लें। और संभव है कि भारत अक्षर पटेल जैसे किसी खिलाड़ी को मौका दे दे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस टीम में हार्दिक पंड्या और कार्तिक लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋषभ पंत भी हैं तो ऐसे में जडेजा के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन यह देखते हुए कि जडेजा किस क्वॉलिटी के प्लेयर हैं, सिलेक्टर्स के लिए परेशानियां कम नहीं होने वालीं।’