क्वालिफायर मैच से गुजरात के गेंदबाज शमी ने कहा- पावरप्ले में सही जगह पर गेंदबाजी करना अहम
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में खेला जाएगा
आईपीएल (IPL) 2022 में पावरप्ले के ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारत और गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सोमवार को कहा कि उनकी सफलता का राज सही जगहों पर गेंद डालना है. शमी ने इस सीजन पावरप्ले के ओवरों में 11 विकेट लिए हैं .
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ पहले क्वालिफायर से पूर्व उन्होंने वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट में हमारा फोकस विविधता पर होता है. धीमी गेंद, बाउंसर. लेकिन मेरा मानना है कि सही जगह पर गेंद डालने से रन बनाना मुश्किल हो जाता है. मेरी हमेशा यही रणनीति रहती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ओवरों के बाद सफेद गेंद स्विंग नहीं लेती है . ऐसे में नयी गेंद के साथ मेरी यही रणनीति रहती है . ये सब अनुभव की बात है . लाइन और लैंग्थ पर नियंत्रण बेहद जरूरी है . टी20 प्रारूप में खेलते समय दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता है .’’
शमी ने कहा कि उनकी टीम का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है जिससे पावरप्ले में प्रदर्शन अच्छा रहा है . उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने से मैच पर पकड़ बन जाती है .’’
शमी ने ईडन गार्डन पर ही अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था . उन्होंने कहा ,‘‘ इस मैदान को मैं अच्छी तरह समझता हूं और यहां खेलने का अहसास ही अलग है . ईडन पर दर्शकों के सामने एक अलग तरह की ऊर्जा मिलती है .’’
शमी के सामने चुनौती जॉस बटलर के बल्ले पर अंकुश लगाने की होगी लेकिन वह इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं . उन्होंने कहा ,‘‘एक खिलाड़ी के तौर पर आप बल्लेबाज के बारे में ज्यादा नहीं सोचते . हर बल्लेबाज की एक कमजोरी होती है . आपको अपने हुनर पर भरोसा रखना होता है और मैं वही करता हूं .’’
COMMENTS