MS Dhoni and Kuldeep Yadav@ ians भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को टाई से संतोष करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच टाई रहने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने माना कि ओस में गेंदबाजी करने में बड़ी दिक्कत हो रही थी।
भारत ने बुधवार को दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप के शतक और शिमरोन हेटमेयर के 64 गेंद में 94 रन की मदद से आखिरी गेंद पर स्कोर बराबर कर लिया।
कुलदीप ने मैच के बाद कहा ,‘‘ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी। गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन आपको ऐसे हालात से सामंजस्य बिठाने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है।’’
कुलदीप ने 67 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सही जगह पर गेंद डालने और रनगति पर अंकुश लगाने के लिए कहा था। पहले बल्लेबाजी के फैसले पर कुलदीप ने कहा कि उन्हें लगा था कि दूसरी पारी में विकेट धीमी हो जायेगी।
उन्होंने हेटमेयर की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसे गेंदबाजी करना कठिन है। मैं उसके बल्ले पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा था। वह पहले मेरे सामने सहज नहीं था लेकिन दो छक्के लगाने के बाद दबाव हट गया।’’
भारतीय टीम ने गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में आठ विकेट की शानदार जीत दर्ज की थी। दूसरा मुकाबला टाई होने के बाद भी भारत के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है। तीसरा वनडे 27 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है।
पीटीआई न्यूज