भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने तीन विकेट से जीत दर्ज की। विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने 43 गेंद पर 56 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैक्सवेल ने मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की तारीफ की।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 126/7 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आखिरी गेंद पर दो रन भागकर मैच अपने नाम किया। मैच के बाद मैक्सवेल ने कहा, “जीत जीत होती है। मुझे लगा कि मैं मिडल ऑर्डर में चीजों को नियंत्रित कर पा रहा था। डार्सी शॉर्ट के साथ मेरी अच्छी साझेदारी बनी। दुर्भाग्यवश हम दोनों ही कम अंतराल में आउट हो गए, जिसके कारण अंत में काफी परेशानी पैदा हो गई।”
पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने बिहार को हराया
मैक्सवेल ने कहा, “पैट कमिंस और झाय रिचर्डसन अंत में काफी अच्छे से खेले। टी20 फॉर्मेट में नंबर चार का स्थान मुझे सूट करता है। बिग बैश लीग में भी मैं नंबर चार पर ही खेलता हूं। इस स्थान पर मैं खेलने में खुद को काफी सहज महसूस करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी अच्छा प्रदर्शन करता रहूंगा।”
पढ़ें: मनीष पांडे ने खेली 46 गेंद पर 111* रन की पारी, 146 रन से जीता कर्नाटक
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा, “क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी खेलने में मुझे काफी दिग्गतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में मैंने निर्णय लिया कि मैं अन्य गेंदबाज जैसे युजवेंद्र चहल के सामने प्रहार करूंगा। जिस गेंद पर मैं आउट हुआ उसपर मैं एक और छक्का लगाने की कोशिश कर रहा था। मैंने गलत तरीके से बल्ला घुमाया। आगे से मैं इस शॉट में बदलाव करने का प्रयास करूंगा।”