बैंगलुरू की टीम को इंडियन टी20 लीग के लगातार पांचवें मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा। 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी कोलकाता की टीम ने उसे 5 विकेट से हरा दिया। कप्तान विराट कोहली इस हार के बाद बेहद निराश नजर आए।
मैच के बाद विराट ने कहा, ”इस बात को बताने की जरूरत नहीं है कि आखिर के चार ओवर में जैसी गेंदबाजी हुई वो स्वीकार करने योग्य नहीं है। हमें और भी ज्यादा चालाक होने की जरूरत थी, कुछ भी हमारे हक में नहीं गया और दबाव में हम पूरी तरह से बिखर गए। इस सीजन में यही हमारी कहानी रही है।”
Match Highlights: रसेल ने 13 गेंद पर बनाए 48 रन, कोलकाता की रोमांचक जीत
विराट ने रसेल की बल्लेबाजी पर कहा, ”अगर आप आखिर के अहम ओवर्स में दमदार गेंदबाजी नहीं करेंगे तो रसेल जैसे पावर हिटर के सामने हमेशा ही मुश्किल होने वाली है।”
अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ”मैं जब आउट हुआ, उससे बिल्कुल भी खुश नहीं था। 20-25 रन और बन सकते थे। आखिर के ओवर्स में एबी को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिल पाया।”
पढ़ें:- रसेल की एक और तूफानी पारी, कोहली के टीम की लगातार 5वीं हार
”मुझे लगता है जितने रन हमने बनाए, वो काफी थे। हम मानसिक तौर पर ज्यादा संतुलित नहीं थे। अगर आप आखिर के 4 ओवर्स में 75 रन नहीं बचा सकते फिर तो मुझे पता नहीं की 100 रन भी बचा पाएंगे या नहीं। क्या गलत हुआ इस पर हम थोड़ी चर्चा करेंगे, इसके अलावा आप ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।”
मुझे नहीं लगता है ज्यादा बातें करने से हमेशा ही मदद मिलती है। आपको सभी खिलाड़ियों को अकेले रहने देना चाहिए और अगले मैच में जोरदार वापसी करें। अब तक तो यह सीजन बेहद निराशाजनक गया है लेकिन हम अब भी अपने मौके को लेकर आशावादी हैं। हमें बस खुद पर भरोसा करना होगा कि हम सबकुछ बदल सकते हैं।”