×

एक गेंदबाज के लिए तरोताजा रहना ज्यादा अहम: पैट कमिंस

पैट कमिंस को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए थोड़ा कम अभ्यास के साथ पहुंचने से कोई परहेज नहीं है.

PAT CUMMINS

Cricket Australia

लंदन। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दो महीने तक T20 क्रिकेट खेल कर इंग्लैंड पहुंचने की जगह भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए थोड़ा कम अभ्यास के साथ पहुंचने से कोई परहेज नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और डेविड वार्नर आईपीएल में खेल रहे थे जबकि मार्नस लाबुशेन काउंटी क्रिकेट में खेल रहे थे. इन तीनों के अलावा टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे.

कमिंस से जब डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले कम अभ्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,  ‘‘आज के दौर में क्रिकेट में विश्राम मिलना मुश्किल है ऐसे में यह हमारे लिए अच्छा है.’’

ऑस्ट्रेलिया के लिए 49 मैचों में 217 टेस्ट विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा कहा है, छह टेस्ट मैचों (एशेज में पांच सहित) के साथ, अधिक खेल कर यहां पहुंचने की तुलना में थोड़े कम अभ्यास के आना बेहतर है. मैं एक गेंदबाज के दृष्टिकोण से बात कर रहा हूं. इसलिए मैं शारीरिक रूप से तरोताजा रहना चाहता हूं.’’

कमिंस ने ओवल में आईसीसी के ‘आफ्टरनून विद टेस्ट लेजेंड्स’ कार्यक्रम कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया में हमने काफी ट्रेनिंग की है. हमने कड़ा प्रशिक्षण लिया है। हम तरोताजा और उत्सुक है.’’

trending this week