Advertisement

कोरोना वायरस महामारी के बाद जेम्स एंडरसन के करियर को होगा फायदा, जानिए कैसे

एंडरसन ने चोटिल होने से पहले जनवरी में आखिरी बार क्रिकेट खेला था

कोरोना वायरस महामारी के बाद जेम्स एंडरसन के करियर को होगा फायदा, जानिए कैसे
Updated: June 2, 2020 3:18 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल से मिले ब्रेक से उनका करियर ‘एक या दो साल’ के लिए बढ़ सकता है।

कोविड-19 महामारी की वजह से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट सहित सभी खेल आयोजनों को रद्द या स्थगित कर दिया गया है। अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके एंडरसन ने हालांकि कहा कि इससे उन्हें आराम का समय मिला और उनका करियर आगे बढ़ सकता है।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले 37 साल के इस गेंदबाज ने बीबीसी पॉडकास्ट में कहा, ‘इससे मेरा करियर एक या दो साल के लिए बढ़ सकता है।

आखिरी बार जनवरी में मैदान पर दिखे थे एंडरसन 

एंडरसन ने चोटिल होने से पहले जनवरी में आखिरी बार क्रिकेट खेला था। वह 55 खिलाड़ियों की उस सूची में है जिसे इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अभ्यास के लिए लौटने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे वापसी कर के और नेट पर गेंदबाजी कर के अच्छा लग रहा है। अभ्यास के दौरान हालांकि हमारे आस-पास ज्यादा लोग नहीं होते है लेकिन क्रिकेट के लिए वापसी करना अच्छा है।’

ईसीबी ने जैविक रूप से सुरक्षित स्थान पर मेजबानी की योजना बनाई 

महामारी के बाद भी ईसीबी ने आठ जुलाई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला की ‘जैविक रूप से सुरक्षित’स्थान पर मेजबानी की योजना बनाई है। इसके बाद पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी एकदिवसीय श्रृंखला है।

एंडरसन ने कहा, ‘खिलाड़ी के तौर पर आप आठ जुलाई को वापसी की योजना के तहत काम कर रहे है लेकिन इसके लिए सरकार और ईसीबी की ओर से सबकुछ ठीक होना जरूरी है।’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement