घर पर ऑस्ट्रेलिया मजबूत लेकिन भारत बेहद शानदार टीम: जेम्स फॉक्नर
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉक्नर का मानना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें जीत की बराबर दावेदार हैं। स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना खेल रही ऑस्ट्रेलिया टीम को घरेलू स्थितियों का फायदा जरूर मिलेगा लेकिन मौजूदा टीम भारतीय टीम भी काफी मजबूत है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में फॉक्नर ने कहा, "घरेलू हालात होने की वजह से मैं ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा लेकिन भारत बेहद अच्छी टीम है।"
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए फॉक्नर ने कहा, "विराट सुपरस्टार खिलाड़ी है। उसने ऑस्ट्रेलिया में इतनी शानदार पारियां खेली है। मैं उसे केवल शुभकामनाएं देना चाहूंगा।"
फॉक्नर इनदिनों यूएई में खेली जा रही टी10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं अपने आपको समय दे रहा हूं। मैं इस टी10 लीग को जीतकर घर जाना चाहता हूं, गर्मी का मजा लेना चाहता हूं और फिर बिग बैश खेलना चाहता हूं। मैं एक समय पर एक कदम उठाना चाहता हूं।"
क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मट को काफी पसंद किया जा रहा है और फॉक्नर भी इसके प्रशंसक है। फॉक्नर ने कहा, "ये जैसे चल रहा है वैसे चलना चाहिए। हर टीम पावरप्ले को समझ रही है क्योंकि आपके पास केवल 10 ओवर हैं। ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए आसान नहीं है। मेरी मानसिकता टी20 और टी10 दोनों में समान रहती है। आपके केवल अपने आप पर विश्वास रखना होता है। दोनों ही फॉर्मेट में दबाव रहता है।"
COMMENTS