नई दिल्ली: भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। एजबेस्टन में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लिए। इसके साथ ही इस सीरीज में उनके कुल विकेटों की संख्या 21 हो गई है।
भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में सबसे आगे थे। उन्होंने 2014 की सीरीज में 19 विकेट लिए थे। वहीं जहीर खान ने 2007 की सीरीज में 18 विकेट लिए थे। इस लिस्ट में इशांत शर्मा (18) और पूर्व लेग स्पिनर सुभाष गुप्ते (17) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह* – 21 विकेट, 2021-22
भुवनेश्वर कुमार – 19 विकेट , 2014
जहीर खान – 18 विकेट ,2007
इशांत शर्मा – 18 विकेट, 2018
सुभाष गुप्ते – 17 विकेट, 1959
बुमराह ने मैच के दूसरे दिन के अंत में अपने बल्ले से कमाल दिखाकर भी सुर्खियां बटोरी थीं। बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में 29 रन बनाए और कुल मिलाकर इस ओवर में 35 रन बने। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हो गया।