Rohit Sharma (File Photo) © AFPब्रेबोर्न वनडे में वेस्टइंडीज को 224 रनों से मात देकर टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। यहां से टीम इंडिया अब सीरीज हार नहीं सकती है। आखिरी वनडे मुकाबला अब गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम चाहेगी कि कम से कम ड्रॉ के साथ वनडे सीरीज का अंत करे।
आईसीसी से बातचीत के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, “ब्रेबोर्न वनडे में भारत ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला। हम उन्हें आउट नहीं कर सके। ये केवल निरंतर परफॉर्म करने का मसला है। हमें उनके विकेट निकालने के लिए आगे बढ़कर रिस्क लेना ही होगा। अगर आप सामने वाली टीम के विकेट निकालते हो तो हमेशा ही आप उनसे उपर रहते हो।”
होल्डर ने कहा, “इस सीरीज में विराट कोहली 3, रोहित शर्मा 2 और अंबाती रायडू एक शतक लगा चुके हैं। यहां की कंडीशन बल्लेबाजों को काफी मदद कर रही है। रोहित शर्मा काफी अच्छा बल्लेबाज है। वो ऐसे खिलाड़ियों में है जो अगर रन बनाता है तो फिर बड़ी पारी खेलता है। हमें उसे आउट करना ही होगा। शायद ऑफ स्टंप के बाहर ज्यादा से ज्यादा गेंद डालकर हम रोहित को चुनौती दे सकते हैं। इससे हमें उसका विकेट मिल सकता है।”
होल्डर ने कहा, “पहले 10 ओवरों के दौरान आराम से बैठे रहने का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है। हमें पता है कि अगर वो जम गया तो फिर वो कितना खतरनाक खिलाड़ी साबित हो सकता है। लिहाजा हमें उसे आउट करना ही होगा।”