इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने का लक्ष्य बना रहे हैं। होल्डर का कहना है कि वेस्टइंडीज के पास नंबर एक टेस्ट टीम बनने की काबिलियत है हालांकि इसमें समय लगेगा।
ये भी पढ़ें: जेसन होल्डर, कीमार रोच की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने एंटीगुआ टेस्ट जीता
कप्तान होल्डर ने कहा, “हर कोई रैंकिंग में आगे बढ़ना चाहता है। हम लंबे समय से 8 नंबर पर हैं। शुरुआत करने के लिए शीर्ष रैंकिंग टीम को हराने से बेहतर कोई समय नहीं हो सकता। सभी टीमें नंबर एक, दो या तीन पर पहुंचने की ख्वाहिश रखती हैं। मुझे लगता है कि नंबर एक बनने के लिए जो चाहिए वो वेस्टइंडीज के पास है। हालांकि अभी हमें लंबा सफर तय करना है लेकिन अलग लड़के लगातार परिपक्व होते रहेंगे और विकास करते रहेंगे तो हम आने वाले सालों में नंबर एक बनेंगे।”
विंडीज कप्तान ने आगे कहा, “हमने काफी सुधार किया है। हमें बस मिलकर इससे और ज्यादा करने की जरूरत है। पहले के समय में हमने एक छोर बल्लेबाजी को संभाला है और एक-दो अच्छे स्पेल डाले हैं लेकिन उसे बरकरार नहीं रख पाएं हैं। हमने दिखाया कि हम आगे बढ़ सकते हैं।”
ये भी पढ़ें: जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की जीत अल्जारी जोसेफ के परिवार को समर्पित की
वेस्टइंडीज ने घरेलू टेस्ट सीरीज में ना केवल इंग्लैंड को हराया बल्कि बड़े अंतर से जीत हासिल की है। बारबाडोस टेस्ट में मेजबान टीम ने 381 रनों से जीत दर्ज की थी और आज एंटीगुआ में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया।
दूसरे टेस्ट में जीत के बाद कप्तान ने कहा, “खिलाड़ियों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर प्यार है। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और इसे पसंद करते हैं। ये मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है और अगर आप ड्रेसिंग रूम में बाकी खिलाड़ियों के पूछेंगे तो वो भी यही कहेंगे।”