×

भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने बुमराह

एंटीगा टेस्ट के दौरान अपना 50वां टेस्ट विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड तोड़ा।

जसप्रीत बुमराह (AFP Photo)

जसप्रीत बुमराह सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। जिससे वेस्टइंडीज पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को दिन का खेल समाप्त होने के बाद आठ विकेट पर 189 रन बनाए थे।

बुमराह ने डेरेन ब्रावो (18) को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपना 50वां विकेट लिया। ये उनका 11वां टेस्ट मैच है और इस तरह से उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों में इस मुकाम पर सबसे तेज पहुंचने के वेंकटेश प्रसाद और मोहम्मद शमी (दोनों 13 टेस्ट मैच) के पिछले रिकार्ड को तोड़ा।

भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 50 विकेट लेने का रिकार्ड अब भी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (नौ मैच) के नाम पर है। उनके बाद लेग स्पिनर अनिल कुंबले (दस मैच) तथा नरेंद्र हिरवानी, आफ स्पिनर हरभजन सिंह और बुमराह (तीनों 11 मैच) का नंबर आता है।

एंटीगा टेस्ट: इशांत के ‘पंच’ से मेजबान वेस्टइंडीज बैकफुट पर

बुमराह ने एंटीगा में शानदार कीर्तिमान हासिल किया लेकिन मैच का दूसरा दिन भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम रहा। इशांत ने 13 ओवरों में मात्र 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए, जिसकी बदौलत विंडीज टीम ने स्टंप्स तक 189 के स्कोर पर 8 विकेट खो दिए।

trending this week