Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar
टीम इंडिया की पेस बैटरी के दो दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को जूता बनाने वाली कंपनी एएसआईसीएस ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। बुमराह फिलहाल इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं जबकि चोटिल भुवनेश्वर कुमार भारत में ही हैं।
बुमराह ने कहा, ‘‘एएसआईसीएस खिलाड़ी होने से मुझे उस ब्रांड के साथ काम करने की खुशी मिलती है जिसका मैं अपने करियर के शुरुआती वर्षों से ही प्रशंसक रहा हूं। हमारे इस जुड़ाव के जरिये मैं लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं कि वे एएसआईसीएस के अभियान का हिस्सा बनें।’’
भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी और तेज गेंदबाज होने के कारण जूते हमारे जीवन का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। एएसआईसीएस एक ऐसा ब्रांड है जिस पर मैं पूरी तरह से विश्वास करता हूं, यह आपको सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध तकनीक मुहैया कराता है।’’
(पीटीआई के इनपुट के साथ)