Advertisement

जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझना मुश्किल : थॉमसन

‘‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है। वह ऐसा गेंदबाज है जो जितनी अधिक गेंदबाजी करता है उतना ही बेहतर परिणाम हासिल करता है।’’

जसप्रीत बुमराह की गेंद को समझना मुश्किल : थॉमसन
Updated: May 21, 2019 8:41 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी आईसीसी विश्व कप में सबसे मजबूत मानी जा रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सटीक लाइन लेंथ ने तमाम दिग्गजों को प्रभावित किया है।

एक जमाने में अपनी तेजी से दुनिया भर के बल्लेबाजों में दहशत पैदा करने वाले जैफ थाॉमसन भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह से काफी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि उनमें अपनी तेजी से विरोधी टीम को तहस नहस करने की क्षमता है।

बुमराह को सचिन तेंदुलकर ने वर्तमान समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया था और महान डेनिस लिली के पूर्व साथी थॉमसन ने भी उनकी तारीफों के पुल बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

मैलकम मार्शल के साथ सत्तर के दशक में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे थॉमसन ने पीटीआई से कहा, ‘‘बुमराह वास्तव में अच्छा गेंदबाज है। वह ऐसा गेंदबाज है जो जितनी अधिक गेंदबाजी करता है उतना ही बेहतर परिणाम हासिल करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसके पास विरोधी टीम को तहस नहस करने के लिए पर्याप्त तेजी है। वह अपनी गति में बदलाव करता है और उसकी गेंदों को समझना मुश्किल है। मैंने नहीं देखा कि बल्लेबाज उसकी गेंदों को अच्छी तरह से समझ रहे हों। उसका एक्शन हटकर है और इससे अंतर पैदा होता है।’’

थॉमसन के अनुसार बुमराह के अलावा कगीसो रबाडा दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन पर विश्व कप के दौरान निगाहें टिकी रहेंगी।

माइकल होल्डिंग ने भी भारतीय टीम के विश्व कप जीतने का भरोसा जताते हुए कहा, ”मैं दो नाम लेना चाहूंगा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह। यह दोनों ही कमाल के खिलाड़ी हैं जो भारत को विश्व कप टूर्नामेंट में विजेता बना सकते हैं।”

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement