×

IND vs AUS: ऐसी फिफ्टी नहीं लगाना चाहेंगे जसप्रीत बुमराह, T20I में पहली बार दिए 50 रन

जसप्रीत बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच यादगार नहीं रहा. बुमराह ने पहली बार टी20 इंटरनैशनल में 50 रन दिए.

bumrah (BCCI.TV)

हैदराबाद में सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनैशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने 27 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. कंगारू टीम का स्कोर एक समय पर छह विकेट पर 117 रन था लेकिन इसके बाद डेविड ने डेनियल सेम्स के साथ मिलकर 68 रन जोड़े. भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करें तो अक्षर पटेल सबसे किफायती रहे. बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 ओवरों में 33 रन देकर तीन विकेट लिए. भारतीय पेसर्स के लिए दिन अच्छा नहीं रहा. टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आखिरी ओवरों में खूब महंगे साबित हुए.

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते एशिया कप में नहीं खेले थे. यह स्टार तेज गेंदबाज इस सीरीज के जरिए वापसी कर रहे हैं. बुमराह ने अपने चार ओवरों में 50 रन दिए. टी20 इंटरनैशनल में पहली बार बुमराह ने 50 रन दिए हैं. बुमराह को कोई विकेट भी नहीं मिला. पारी के 19वें ओवर में बुमराह ने 18 रन दिए. इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगा. इससे पहले, बुमराह ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार ओवरों में दो विकेट लेकर 47 रन दिए थे.

इस मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान आरोन फिंच तो सस्ते में आउट हो गए लेकिन कैमरून ग्रीन की शानदार फॉर्म जारी रही. उन्होंने सिर्फ 19 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्कोर को फास्ट ट्रैक पर डाल दिया. जब ग्रीन की फिफ्टी हुई तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 58 रन था. अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल (4-0-22-1) ने रनगति पर ब्रेक लगाने का काम किया.

 

trending this week