Advertisement
जसप्रीत बुमराह मेरे सामने बच्चे, उसके खिलाफ आक्रामक होकर खेलता: अब्दुल रज्जाक
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलने में कोई परेशानी नहीं होती।
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शायद मौजूदा क्रिकेट में एकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जो कि वनडे, टी20 और टेस्ट सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दुनिया भर के क्रिकेट समीक्षक और पूर्व दिग्गज बुमराह को सदियों में एक बार पैदा होने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता चुके है। हालांकि पाकिस्तान के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए बुमराह 'बेबी बॉलर' हैं।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने भारत के इस दिग्गज गेंदबाज को बच्चा बताया है और कहा है कि वो अपने समय में बुमराह के खिलाफ बड़ी आसानी से आक्रामक बल्लेबाजी करते।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "अपने समय में विश्व स्तर के गेंदबाजों का सामना करने के बाद मुझे बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना करने में कोई परेशानी नहीं होता। दबाव उस पर होता। मैंने ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों के खिलाफ खेला है, इसलिए बुमराह तो मेरे सामने बच्चा है और मैं आसानी से उसपर हावी होता और अटैक करता।"
अपने करियर के शीर्ष दिनों में वनडे में दुनिया के नंबर दो ऑलराउंडर रह चुके रज्जाक ने भारतीय गेंदबाज के बारे में कहा, "बुमराह अच्छा कर रहा है और उसने काफी सुधार किया है। उसका एक्शन विचित्र है और सीम को अच्छे से हिट करता है जिस वजह से वो बेहद प्रभावशाली है।"
COMMENTS