नई दिल्ली: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे इंटरनैशनल में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर छह विकेट लिए। इसके बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
बुमराह को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन समेत कई पूर्व खिलाड़ी मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बता रहे हैं। हाल के वक्त में जिस तरह दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने प्रदर्शन किया है, वह उन्हें ऐसा कहने पर मजबूर कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट का मानना है कि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी बुमराह के बराबर ही प्रभावी है।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘देखिए, शाहीन ने बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं। वह बुमराह से कम नहीं हैं। दरअसल, अनुभव के साथ शाहीन बेहतर ही होते जाएंगे क्योंकि उनके पास अधिक गति और अलग ऐंगल है।’
बट्ट ने इन दोनों गेंदबाजों की तारीफ की। उनका मानना है कि मैदान पर ये दोनों नई गेंद से महान हैं। बुमराह की तुलना में अफरीदी नए हैं। बुमराह ने साल 2016 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था वहीं शाहीन ने 2018 में अपना पहला मुकाबला खेला था।
उन्होंने आगे कहा, ‘देखिए, दोनों वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्हें गेंदबाजी करते देखना एक अनोखा अनुभव है। शाहीन और बुमराह दोनों को परफॉर्म करना एक अच्छा अनुभव है, और जिस तरह से वे नई गेंद से बोलिंग करते हैं ऐसा लगता है कि हर गेंद पर विकेट मिलेगा। किसी अन्य गेंदबाज को देखकर आपको ऐसा अहसास नहीं होता।’
‘कोई तुलना नहीं होना चाहिए’
शाहीन अफरीदी ने अपने छोटे से करियर में काफी प्रभावित किया है। हालांकि बट्ट ने कहा, ’21 साल के गेंदबाज के लिए इस तरह का प्रदर्शन करना आसान नहीं हैं। दोनों कमाल के गेंदबाज हैं। बेशक बुमराह ने ज्यादा खेला है और वह कमाल के परफॉर्मर हैं। लेकिन इन दोनों में कोई तुलना नहीं होनी चाहिए। एक ने बहुत ज्यादा क्रिकेट खेलना है और एक ने नहीं।’
जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी- आखिर इन दोनों में से कौन है मौजूदा दौर का बेस्ट तेज गेंदबाज। बुमराह के पास वैरायटी है और रफ्तार तो है ही। वहीं शाहीन के पास बाएं हाथ के गेंदबाज होने का एक्स्ट्रा अडवांटेज। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इस पर अपनी राय दी है।