नई दिल्ली: जसप्रीत बुमराह काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं और अब उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
29 साल के इस पेसर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने क्रिकेट शू की तस्वीर साझा की है.
बुमराह ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ लिखा है, ‘हेलो फ्रैंड, हम फिर मिल रहे हैं.’ अप्रैल में बुमराह की लोअर बैक की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई थी. यह सर्जरी सफल रही थी और इसने बुमराह को दर्द से उबरने में मदद की थी.
15 अप्रैल को बीसीसीआई की ओर से जारी रिलीज में कहा गया था- ‘जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड में लोअर बैक की सर्जरी हुई है जो कामयाब रही है और अब उन्हें दर्द नहीं हो रहा है. विशेषज्ञ ने इस तेज गेंदबाज को छह सप्ताह में रीहैब शुरू करने की सलाह दी है और इसी हिसाब से वह काम करेंगे. बुमराह अपना रीहैब नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) बेंगलुरु में शुक्रवार से शुरू करेंगे.’
बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट से दूर हैं. इस चोट के चलते ही वह ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे. इस गेंदबाज का एनसीए में रीहैब पूरा हो गाय है और उन्हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया है लेकिन बीसीसीआई उन्हें ऐक्शन में लाने में कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है.