Syed Mushtaq Ali Trophy 2021: राजस्थान रॉयल्स का यह खिलाड़ी करेगा सौराष्ट्र की कप्तानी
राजस्थान रॉययल्स की टीम में खेलने वाले लेफ्टआर्म पेसर जयदेव उनादकट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र की कमान संभालेंगे.
कोविड- 19 के चलते भारतीय घरेलू क्रिकेट पर लगा ब्रैक अगले साल की शुरुआत के साथ ही हटने जा रहा है. 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) की शुरुआत हो रही है. इस बीच इस टूर्नामेंट के लिए सौराष्ट्र की टीम ने भी आज अपने पत्ते खोल दिए हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले लेफ्टआर्म पेसर जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे.
आईपीएल (IPL 2021) के 2021 सत्र से पहले देश का यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट आईपीएल की आठों फ्रैंचाइजियों और इसमें खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों के लिए अहम होगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है.
सौराष्ट्र को ग्रुप D में सर्विसेस, विदर्भ, गोवा और मध्यप्रदेश के साथ रखा गया है. इस ग्रुप के मैच इंदौर में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल 26 जनवरी से अहमदाबाद में होंगे.
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. सौराष्ट्र की टी20 टीम में उनादकट के अलावा अर्पित वासवाड़ा, हरविक देसाई औ चिराग जानी भी मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों ने ही 2019-20 सीजन में उसे रणजी चैंपियन बनाया था.
यह है सौराष्ट्र की टी20 टीम
जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, अवी बरोट, धर्मेद सिंह जडेजा, हरविक देसाई, अर्पित वासवाडा, समर्थ व्यास, विश्वराज सिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड, दिव्यराज सिंह चौहान, वंडित जिवराजानी, पार्थ भुत, अग्निवेश अयाची, कुणाल करमचंदानी, युवराज चुडासामा, हिमालय बराड, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग करामाटा.
COMMENTS