Advertisement
'टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए'
टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर अपेक्षाओं से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया, टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन पर गर्व होना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टीम और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मामूली अंतर से हार से हार गयी। भारत अकेली ऐसी टीम है जिसने इंग्लैंड को लीग मैचों में हराया था। भारतीय खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन भविष्य के टूर्नामेंटों में टीम को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत पड़ेगी।
फाइनल में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली गोस्वामी ने कहा, ‘‘किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे। हमने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद हमें खुद पर विश्वास हो गया। हर मैच में हर किसी ने अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश की। हमें यहां तक के सफर का लुत्फ उठाना चाहिए। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर पूरी टीम को गर्व होना चाहिए। दुर्भाग्य से हम इस मैच में नहीं जीत पाये।’’ [ये भी पढ़ें: आईसीसी ने मिताली राज को विश्व कप टीम का कप्तान बनाया]
वनडे में सर्वाधिक 195 विकेट लेने वाली झूलन ने कहा, "कई मैचों में हमारी तरफ से कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छे किये गये लेकिन जब टीम की बात आयी तो कुछ चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकती हैं। एक टीम के रूप में हमें विश्वास हो गया कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो परिणाम हमारे अनुकूल रह सकता है।"
COMMENTS