×

ENG vs AUS 1st Test Day 1: जो रूट ने जड़ा शतक, इंग्लैंड ने 393 रन पर पहली पारी घोषित की

इंग्लैंड की पहली पारी (393/8) के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए हैं.

Joe root Jonny Bairstow

Joe root Jonny Bairstow (Photo-twitter)

अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के टेस्ट करियर के 30वें शतक और जॉनी बेयरस्टो और जैक क्राउली के अर्धशतक से इंग्लैंड ने एशेज सीरीज में धमाकेदार शुरूआत की है. खेल के पहले दिन इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. जो रूट ने 118 रन की नाबाद पारी खेली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए हैं. डेविड वॉर्नर 08 रन और उस्मान ख्वाजा 04 रन बनाकर नाबाद हैं.

इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. बेन डकेट (12 रन) को जोश हेजलवुड ने जल्दी पवेलियन भेज दिया, इसके बाद जैक क्राउली और ओली पोप ने 70 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को नाथन लायन ने तोड़ा. ओली पोप 31 रन बनाकर एलबीडब्लयू आउट हुए. जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़ा और लंच से पहले आउट बोलांड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 124 रन था.

लंच के बाद कप्तान जो रूट और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की. ब्रूक 32 रन की पारी खेलकर लायन का दूसरा शिकार बने. बेन स्टोक्स (01 रन) को हेजलवुड ने जल्दी पवेलियन भेजा, मगर इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जॉनी बेयरेस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जो रूट और बेयरस्टो के बीच शतकीय साझेदारी हुई. बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 24वां अर्धशतक जड़ा और 78 रन की पारी खेलकर लायन का ही शिकार बने. मोईन अली (18 रन), स्टुअर्ट ब्रॉड (16 रन) भी तेज खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे, मगर जो रूट ने मोर्चा संभाले रखा और टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया.

इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने से कुछ पहले अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 393 रन बनाकर घोषित कर दी. जो रूट 118 रन और ओली रॉबिन्सन 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन रहे, जिन्हें चार विकेट मिला.

इंग्लैंड की पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड की पहली पारी से अभी 379 रन पीछे है.

trending this week