इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट क्रिकेट की किताब से निकले शॉट खेलने में पारंगत हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे दिन उन्होंने ऐसा कमाल का शॉट खेला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। देखने वालों ने इसे कोच ब्रैंडन मैकलम का इफेक्ट भी कहा। रूट के इस शॉट को रिवर्स स्वीप या स्कूप भी कह सकते हैं।
जो रूट पहली पारी में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वह 55 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड के सामने मैच जीतने के लिए 296 रन का लक्ष्य है।
इस बीच, उन्होंने 22वें ओवर में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के पेसर नील वैगनर की गेंद पर यह कमाल का शॉट खेला।
बाएं हाथ के इस पेसर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद फेंकी और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने रिवर्स स्कूप करते हुए थर्ड मैन के ऊपर से गेंद को बाउंड्र लाइन के पार सिक्स के लिए भेजा। इस शॉट के बाद वैगनर और रूट के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। डैरेल मिशेल ने लगातार तीसरी सेंचुरी बनाई। इंग्लैंड ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 360 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए।