×

जो रूट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज बने

जो रुट यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के दूसरे और ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बने हैं.

Joe Root

Joe Root (Photo-Twitter)

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है. आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जो रूट ने 11 हजार रन पूरे कर लिए. टेस्ट क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले वह दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं, वहीं इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक (12472 रन) के बाद ऐसा करने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं.

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 52 रन का आंकड़ा छूते ही जो रूट ने 11 हजार रन पूरे कर लिए. जो रुट ने 130वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. जो रूट आयरलैंड के खिलाफ 56 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन है. रिकी पोटिंग सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे और जैक कैलिस तीसरे नंबर पर हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

रिकी पोटिंग- 13378 रन

जैक कैलिस- 13289 रन

राहुल द्रविड़- 13288 रन

एलिस्टर कुक- 12472 रन

कुमार संगकारा- 12400 रन

ब्रायन लारा- 11953 रन

शिवनारायण चंद्रपाल- 11867 रन

माहेला जयवर्धने- 11814 रन

एलेन बॉर्डर- 11174 रन

जो रूट- 11004 रन

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

एलिस्टर कुक- 12472 रन

जो रूट- 11004 रन

ग्राहम गूच- 8900 रन

 

 

 

trending this week