×

ENG vs NZ: जो रूट ने सैकड़ा जड़ते हुए रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

जो रूट टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 13वें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। रूट से पहले एलिस्टर कुक टेस्ट में ये कारनामा कर चुके हैं।

Twitter

मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराते हुए 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड ने 278 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर चौथे दिन हासिल कर लिया। इंग्लिश टीम की जीत के हीरो रहे पूर्व कप्तान जो रूट जिन्होंने शानदार नाबाद 115 रनों की पारी खेली। इस शतकीय पारी के दम पर जो रूट ने टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करते हुए इतिहास रच दिया।

जो रूट टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं। रूट से पहले एलिस्टर कुक टेस्ट में ये कारनामा कर चुके हैं। यही नहीं, रूट दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में समय के लिहाज से सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किए हैं। रूट ने 10 साल से भी कम समय में ये उपलब्धि अपने नाम की है।

जो रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और तब से वह 118 टेस्ट मैचों की 218 पारियों में 49.57 की औसत से 10015 रन अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन का है। रूट के नाम 26 टेस्ट शतक और 56 अर्धशतक भी दर्ज हैं। रूट एक्टिव टेस्ट बल्लेबाजों में 10 हजार रन का आकंड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

10000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

  • 31 वर्ष 157 दिन – जो रूट*
  • 31 वर्ष 157 दिन – एलिस्टर कुक
  • 31 वर्ष 326 दिन- सचिन तेंदुलकर

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाज

  • 27 – स्टीव स्मिथ
  • 26 – जो रूट
  • 24 – डेविड वॉर्नर
  • 24 – केन विलियमसन

trending this week