इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट रन मशीन बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जो रूट ने शानदार शतक जड़ दिया। रूट का ये लगातार दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाए थे।
रूट के टेस्ट क्रिकेट में अब 27 शतक पूरे हो गए हैं और उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के शतकों की बराबरी कर ली है।
जनवरी 2021 के बाद से रूट टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक जड़ चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से करीब 2500 रन निकले हैं। यही नहीं, इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में आए 15 शतकों में से 9 शतक सिर्फ रूट के बल्ले से आए हैं।
टेस्ट में सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक
- 27 – जो रूट
- 27 – विराट कोहली
- 27 – स्टीव स्मिथ
- 24 – डेविड वॉर्नर
- 24 – केन विलियमसन
नॉटिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 553 रनों के जवाब में 94 ओवर तक 4 विकेट खोकर 378 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। जो रूट 115 और कप्तान बेन स्टोक्स 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले ओली पोप 145 रन बनाकर 84वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।