इंग्लैंड में भारतीय टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा तो इसमें तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान जो रूट ने उम्मीद जताई कि जेम्स एंडरसन आगे भी इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के अगुवाई करते रहेंगे और विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को आतंकित करते रहेंगे।
एंडरसन ने मैक्ग्रा के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। अब वो सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ने रिकॉर्ड से पीछे हैं।
एंडरसन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा है
जो रूट ने कहा, ‘‘एंडरसन ने जो हासिल किया और अब भी वह जो हासिल करने में सक्षम है, वह सचमुच में शानदार है। वो काफी प्रतिबद्ध लगता है- और जब वो इस तरह के मूड में होता है तो आप उसे जितनी अधिक संभव हो उतनी गेंदबाजी करा सकते हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि सबसे रोमांचक चीज यह है कि वो अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर रहा है और मैं देख सकता हूं कि वह अब भी इसे काफी आगे ले जा सकता है। उम्मीद करता हूं कि भविष्य में भी कई सीरीज होंगी जहां वो टीम की अगुवाई करेगा और बल्लेबाजों को आतंकित करना जारी रखेगा।’’
हमने नंबर-1 टीम को हराया, इंग्लैंड क्रिकेट आगे बढ़ रहा है
एंडरसन ने कल भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में अंतिम विकेट चटकाया जिससे इंग्लैंड ने टेस्ट में 118 रन की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की। रूट ने कहा कि दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ सीरीज जीतना दर्शाता है कि इंग्लैंड आगे बढ़ रहा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि टेस्ट टीम श्रीलंका और वेस्टइंडीज के सर्दियों में होने वाले दौरे के दौरान वनडे टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने में सफल रहेगी।
राशिद की राहुल को आउट करने वाले गेंद लाजवाब
केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े और छठे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी करके ड्रा और भारत की उलटफेर भरी जीत की उम्मीद जगाई। राहुल हालांकि आदिल राशिद की बेहतरीन लेग स्पिन पर बोल्ड हो गए जिसके बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। रूट ने कहा, ‘‘वो बेहतरीन गेंद थी। राशिद में ऐसा करने की क्षमता है, यही कारण है कि वो टीम में है।’’
जो रूट बोले, ‘‘वे दोनों (राहुल और पंत) बीच के सेशन में जिस तरह खेले उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है, उन्होंने हमारे लिए मुश्किलें पैदा की। जब हम चाय के लिए लौटे तो तीनों नतीजे संभव थे- जो दर्शाता है कि टेस्ट क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है।’’
जिम्मी और कुक अच्छे दोस्त हैं
एंडरसन के 564 विकेट के अलावा एलिस्टर कुक ने 33वें टेस्ट शतक के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया और रूट ने कहा कि यह सीरीज का शानदार अंतर रहा। एलिस्टर कुक का इस अंदाज में जाना और जिम्मी का मैच खत्म करना इन दोनों खिलाड़ियों के लिए शानदार है जो दोनों काफी करीबी मित्र हैं। उन्हें एक दूसरे के साथ खेलने की कमी खलेगी।’’