×

'पिछले चार वर्षों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहतर'

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज जो रूट ने कहा-अगर आप पिछले 11 मुकाबलों को देखेंगे तो हम नौ बार विजेता रहे

Joe Root @getty image

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का कहना है कि उनकी टीम के पास चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को खेले जाने वाले विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में लीग मैच की हार का बदला लेने की क्षमता है।

पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड के ऊपर नहीं उड़ेंगे विमान

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले गए लीग मुकाबले में आसानी से हरा दिया था जिसके बाद घरेलू टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था।

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कर हालांकि टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।

विश्व कप के लीग मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अभ्यास मैच में भी इंग्लैंड को हराया था लेकिन इससे पहले इंग्लैंड ने उनके घरेलू मैदान पर एकदिवसीय सीरीज में 4-1 की जीत दर्ज की जबकि अपने घरेलू मैदान पर उन्हें 5-0 से हराया।

पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले नेट में गेंदबाजी करने उतरे मार्कस स्टोइनिस

रूट ने कहा, ‘अगर आप पिछले 11 मुकाबलो को देखेंगे तो हम नौ बार विजेता रहे।’

उन्होंने कहा, ‘टीम में खिलाड़ियों का जो समूह है पिछले चार में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उसका रिकॉर्ड सकारात्मक रहा है और उन्हें काफी सफलता मिली है।’

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के इस कप्तान ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे लिए यह चिंता की बात है। हम गुरूवार को खेले जाने वाले मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले कुछ समय में मिली सफलता से प्रेरणा लेंगे।’

इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय लय में आ गए हैं। रूट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैच से पहले हम अच्छी स्थिति में है। पिछले दोनों मुकाबले हमारे लिए नॉकआउट की तरह थे। हम पिछले कुछ समय से काफी दबाव वाले मैच खेल रहे हैं और उम्मीद है कि हम मैच में बेहतर स्थिति में होंगे।’

trending this week