इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर.ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज डाउन अंडर के दौरान इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
रोड टू द एशेज पॉडकास्ट पर वॉ ने कहा, “वह कुछ अलग हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की गति और उछाल का आनंद लेंगे. वह संभावित रूप से एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं.” एशेज 8 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.
वॉ ने कहा, “जब मैंने पहली बार उसे देखा, तो मुझे लगा कि पहली बार वह कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज) जैसा दिख रह है. उसके अंदर गेंदों में उछाल देने और तेजी से गेंद फेंकने की क्षमता है. मेरे लिए, वह वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक तुरुप का इक्का हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिहाज से प्रमुख खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ही हैं.” (IANS)