678 दिन बाद इंटरनेशनल मैच में उतरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

678 दिन बाद इंटरनेशनल मैच में उतरे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

चोट के बाद वापसी कर रहे जोफ्रा ऑर्चर ने 10 ओवर के स्पेल में खूब रन लुटाए, उनके एक ओवर में 20 रन भी बने.

Updated: January 28, 2023 11:39 AM IST | Edited By: Akhilesh Tripathi
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर ने 678 दिन के बाद इंटरनेशनल मैच में वापसी की. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने उतरे, मगर इस मैच में जोफ्रा ऑर्चर का जादू देखने को नहीं मिला. इंग्लैंड के इस गेंदबाज की वापसी मैच में जमकर धुनाई हुई और उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. उन्होंने अपने वनडे करियर का सबसे महंगा स्पेल फेंका.

जोफ्रा ऑर्चर ने मार्च 2021 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी, मगर उनकी यह वापसी यादगार साबित नहीं हो सकी. जोफ्रा ऑर्चर ने 10 ओवर के स्पेल में 81 रन दिए और उनके हिस्से सिर्फ एक विकेट आया. यह उनके करियर की सबसे खराब गेंदबाजी है. जोफ्रा ऑर्चर की इस गेंदबाजी ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ा दी है. 27 साल का यह गेंदबाज आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.

शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने रैसी वैन डर डुसेन के शतक और डेविड मिलर के अर्धशतक से इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य रखा था, जेसन रॉय के शतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम 271 रन पर ढेर हो गई. तीन मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 की लीड ले ली है. तीन विकेट लेने वाले सिसंडा मगाला को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दोनों देशों के बीच दूसरा वनडे मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा.
Advertisement