इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को उनके डॉक्टर से हल्की ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। आर्चर की गत 29 मार्च को दाएं हाथ की सर्जरी हुई थी।
राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो आईपीएल के कुछ हिस्से में राजस्थान रॉयल्स के लिए उपलब्ध रहें। उनकी अहमियत वर्ल्ड क्रिकेट में काफी अधिक है। वो अब सर्जरी के बाद वापसी के लिए कोई जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे।”
क्रिकबज के अनुसार, आर्चर के खेलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। आर्चर को भारत आने से पहले हाथ में चोट लगी थी। लेकिन वह भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए थे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर कहा, “आर्चर इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इस दौरान वह ससेक्स और इंग्लैंड पुरुष की मेडिकल टीम के साथ करीब से काम करेंगे। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह से गेंदबाजी में अपनी तीव्रता हासिल कर सकेंगे।”
उल्लेखनीय है कि भारत दौरे के दौरान आर्चर चोट से परेशान थे और भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे।