×

जोफ्रा आर्चर ने सर्जरी के बाद शुरू की ट्रेनिंग, IPL में वापसी पर RR के कोच संगाकारा ने दिया ये बयान

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर के हाथ में चोट लगी थी।

Jofra Archer @ Twitter RR

Jofra Archer @ Twitter RR

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को उनके डॉक्टर से हल्की ट्रेनिंग शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। आर्चर की गत 29 मार्च को दाएं हाथ की सर्जरी हुई थी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कोच कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) ने कहा, “हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वो आईपीएल के कुछ हिस्‍से में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए उपलब्‍ध रहें। उनकी अहमियत वर्ल्‍ड क्रिकेट में काफी अधिक है। वो अब सर्जरी के बाद वापसी के लिए कोई जल्‍दबाजी नहीं दिखाएंगे।”

IPL Record, Most Sixes In An Innings: इन खिलाड़ियों के नाम पारी में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड, नजर आया ये ‘दुर्लभ संयोग’

क्रिकबज के अनुसार, आर्चर के खेलने पर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। आर्चर को भारत आने से पहले हाथ में चोट लगी थी। लेकिन वह भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए थे।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान जारी कर कहा, “आर्चर इस सप्ताह से हल्की ट्रेनिंग शुरू करेंगे। इस दौरान वह ससेक्स और इंग्लैंड पुरुष की मेडिकल टीम के साथ करीब से काम करेंगे। उम्मीद है कि वह अगले सप्ताह से गेंदबाजी में अपनी तीव्रता हासिल कर सकेंगे।”

Highest Scores Innings Record: इन खिलाड़ियों के नाम IPL इतिहास की Top-5 इनिंग, सभी बल्लेबाजों में गजब संयोग

उल्लेखनीय है कि भारत दौरे के दौरान आर्चर चोट से परेशान थे और भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे।

trending this week