John Hastings © Getty Imagesऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हैसटिंग्स ने फेफड़ों में बीमारी के चलते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले ली है। हेसटिंग्स ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट, 29 वनडे और नौ टी-20 मैच खेल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 50 विकेट हैं। पिछले अक्टूबर में वो पहले ही वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। फेफड़ों में रहस्यमय बीमारी के कारण उन्होंने पिछले साल ये निर्णय लिया था, लेकिन वो टी-20 में लगातार खेल रहे थे।
पिछले महीने उन्होंने घोषणा की थी कि बीमारी के चलते क्रिकेट से अनिश्चित काल के लिए दूर जा रहे हैं। जिसके बाद अब उनके रिटायरमेंट की खबर आई है। वो बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।
द एज से बातचीत के दौरान जॉन हैसटिंग्स ने कहा, “मैंने काफी विस्तार में अपनी बीमारी के संबंध में टेस्ट कराए। मुझे लगता है कि मेरी सेहत एक दम ठीक है। जब भी मैं पिच पर गेंदबाजी करता हू तो प्रेशर के कारण फेफड़े के अंदर खून की नस फंट जाती है। जिसके कारण गेंदबाजी के दौरान मेरे मुंह से खून निकलने लगता है, जो बेहद डराने वाला है।”
हैसटिंग्स ने कहा, “वजन उठाते वक्त, बॉक्सिंग के दौरान मुझे कुछ नहीं होता। केवल गेंदबाजी के दौरान बॉल फेंकने से ठीक पहले प्रेशर के कारण ऐसा होता है। लंबे समय में मेरी सेहत के लिए ये ठीक चीज नहीं है। मैंने डॉक्टरों से पूछा क्या खून निकलने से फील्ड पर मेरी मौत भी हो सकती है। इसपर उनकी तरफ से हां या ना में कोई जवाब नहीं आया। इससे में काफी दुखी हूं।”
हैसटिंग्स ने कहा, “पिछले पांच-छह महीने मेरे लिए काफी मुश्किल रहे हैं। बिग बैश का टाइटल जीतना मेरी ख्वाहिश थी। ये बेहद मजेदार टूर्नामेंट है, लेकिन मुझे अब ये छोड़ना होगा।”