×

RCB के खिलाफ मैच में बेयरस्टो-लिविंगस्टोन के बल्ले से किया कमाल: मयंक अग्रवाल

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/9 का स्कोर खड़ा किया और फिर बैंगलोर को 155/9 के स्कोर पर रोक 54 रन से मैच जीता.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में शानदार जीत के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टीम के विदेशी बल्लेबाजों जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के प्रदर्शन की तारीफ की. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेयरस्टो ने 29 गेंदो पर 66 रन की धमाकेदार पारी खेली जबकि लिविंगस्टोन ने 42 गेंदो पर 70 रन जड़े.

जिसकी बदौलत पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/9 का स्कोर खड़ा किया और फिर बैंगलोर को 155/9 के स्कोर पर रोक 54 रन से मैच जीता. बेयरस्टो को 29 गेंद में सात छक्के और चार चौके जड़ित पारी के लिये ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

अग्रवाल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. विकेट थोड़ा रुका हुआ था. जॉनी और लिवी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वो अद्भुत था.’’

टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हमने बहुत कुछ नहीं बदला है, बात केवल स्थितियों को और विकेट को समझने के बारे में. अनुकूलनीय और लचीला होना चाहिए जो आज हम रहे हैं, जो अच्छा है.”

कप्तान ने आगे कहा, “गेंद से ज्यादा रक्षात्मक नहीं हो सकता. अगर बल्लेबाज चलता है तो फिर कोई बात नहीं, आजकल बाउंड्री मायने नहीं रखती.”

इस जीत के बावजूद अंकतालिका में छठें स्थान पर मौजूद पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम है. इस पर मयंक ने कहा, “दो अंक हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है.”

सलामी बल्लेबाज की भूमिका से मध्यक्रम में उतरे मयंक ने अपने बल्लेबाजी क्रम के बारे में कहा, “जब तक काम चल रहा है, मैं पांच पर बल्लेबाजी करता रहूंगा.”

trending this week