शिखर धवन की टीम को लगा तगड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. उसका स्टार खिलाड़ी इस साल के आईपीएल से बाहर हो गया है. पंजाब किंग्स के लिए अब इतने कम वक्त में उनका विकल्प तलाशना आसान नहीं होगा.
पंजाब किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार विदेशी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो इस साल लीग से बाहर हो गए हैं. वह एशेज के लिए पूरी तरह रिकवर होना चाहते हैं.
आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. इसका फाइनल 28 मई को खेला जाएगा. एशेज इस बार इंग्लैंड में खेला जाएगा जिसका पहला मुकाबला 16 जून को होगा.
बेयरस्टो टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. इन पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने चार सेंचुरी लगाई थीं. लेकिन इसके बाद गोल्फ खेलते हुए सितंबर 2022 में वह चोटिल हो गए.
विकेटकीपर बल्लेबाज की बाईं टांग की सफलतापूर्वक सर्जरी हुई और वह रीहैब से गुजर रहे थे. इसी वजह से वह बीते साल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहे. इसके साथ ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच भी नहीं खेले.
बेयरस्टो स्टोक्स और मैकलम की जोड़ी की योजनाओं का अहम हिस्सा रहे हैं. साल 2022 में उनका टेस्ट औसत 66 का रहा. इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में चोट लगने से पहले उनका औसत 49 का रहा.
पंजाब किंग्स ने इस साल मयंक अग्रवाल को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है. साल 2022 में असफल रहने के बाद पंजाब की टीम ने उन्हें इस साल के लिए टीम में शामिल नहीं किया है. शिखर धवन टीम के कप्तान होंगे. बीते साल भी पंजाब की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. 15 सीजन में 13 बार टीम अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई है. मिडल ऑर्डर में टीम के पास सैम करन और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी हैं.
COMMENTS