×

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने कोहली-सिराज की तारीफों के पुल बांधे, कहा- इनसे सीखने की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने कहा, वह हमेशा अभ्यास के लिए सबसे पहले पहुंचता है और सबसे बाद में जाता है, वह बेहद कड़ा अभ्यास करता है. वह अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर सकता है

virat kohli, wtc final, wtc final oval, india vs australia wtc final, wtc final 2023, virat kohli news, virat kohli stats vs australia, virat kohli centuries vs australia, virat kohli test hundreds, virat kohli records

Virat Kohli Mohammad Siraj (Photo credit-Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के अपने साथी खिलाड़ियों विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की.
पिछले छह महीनों से चोटों से जूझ रहे हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग की भी पूरे सत्र में नहीं खेल पाए थे, उनका मानना है कि वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के करीब पहुंच गए हैं.

ओवल में उनके निशाने पर कोहली का विकेट होगा लेकिन वह इस भारतीय स्टार के अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता के कायल हैं. हेजलवुड ने कहा कि मुझे लगता है कि वह जितनी कड़ी मेहनत करता है उसका कोई सानी नहीं, सबसे पहले उसकी फिटनेस और उसके बाद उसका कौशल विशेषकर बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में.  उन्होंने आईसीसी वेबसाइट से कहा कि वह हमेशा अभ्यास के लिए सबसे पहले पहुंचता है और सबसे बाद में जाता है, वह बेहद कड़ा अभ्यास करता है. वह अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित कर सकता है और उन्हें बेहतर बना सकता है.

आईपीएल में आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले सिराज के बारे में हेजलवुड ने कहा कि मैं इस साल देर से आरसीबी से जुड़ा लेकिन इससे पहले वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था, वह हमेशा विकेट हासिल करता तथा उसका इकोनामी रेट इतना शानदार होता कि कभी-कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे हासिल करना असंभव था, उसका अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण शानदार था और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था.

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फॉर्म बी में अभ्यास कर रही है, हेजलवुड ने सोमवार को टीम के साथ अभ्यास किया और उन्होंने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण मैच से पहले अच्छा महसूस कर रहे हैं. हेजलवुड ने कहा कि मेरी फिटनेस काफी अच्छी है और अब यह मैच शुरू होने से पहले तक प्रत्येक सत्र में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के काफी करीब हूं, मैं हर अगले सत्र में पहले से अधिक अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए मुझे अच्छा लग रहा है.

इनपुट- पीटीआई भाषा

trending this week