×

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल से बाहर हुआ ये धाकड़ गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण WTC फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है.

JOSH

cricket australia

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच से पहले तगड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण WTC फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है.

नेसर इस सत्र में ग्लेमोर्गन के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं और अच्छी लय में हैं. उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं जिसमें यॉर्कशर के खिलाफ 32 रन पर सात विकेट का शानदार प्रदर्शन भी शामिल हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट खेले हैं और सात विकेट लिए हैं.

हेजलवुड के बाहर होने से अब स्कॉट बोलैंड के प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की उम्मीद बढ़ गई है. WTC फाइनल का आगाज द ओवल में 7 जून से होगा जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने होंगी.

 

 

जोश हेजलवुड लंबे समय से चोट से परेशान हैं. यही वजह है कि वह IPL 2023 में RCB के लिए सिर्फ 3 मैच ही खेल पाए थे. इसी साल उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से भी बाहर होना पड़ा था. हेजलवुड पिछले 2 साल में साइड स्ट्रेन इंजरी झेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने पुष्टि करते हुए कहा कि हेजलवुड फिट होने के करीब थे, लेकिन एशेज सहित ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए टीम इस स्टार तेज गेंदबाज को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है.

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतना महत्वपूर्ण है लेकिन एशेज सीरीज के साथ तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेजमेंट करना भी उतना ही अहम है.

 

WTC फाइनल के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार, यशस्वी जयसवाल.

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लस (विकेटकीपर), उस्मान ख़्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, स्टीवन स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, माइकल नेसर.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.

 

trending this week