Advertisement

VIDEO: LBW के DRS में बच गया बल्लेबाज, लेकिन कैच पर नहीं गया किसी का ध्यान, फिर हुआ कुछ ऐसा

VIDEO: LBW के DRS में बच गया बल्लेबाज, लेकिन कैच पर नहीं गया किसी का ध्यान, फिर हुआ कुछ ऐसा

सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए। इसके बाद ब्रिसबेन हीट ने 6 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में 117 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Updated: February 2, 2023 8:28 PM IST | Edited By: Vanson Soral
ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग यानी बिग बैश लीग (BBL) में 2 फरवरी को सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला गया। इस मैच में एक मजेदार घटना उस समय देखने को मिली जब LBW के DRS में बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया गया और फिर उसे कैच आउट घोषित कर दिया गया।

ये मजेदार घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के 7वें ओवर में देखने को मिली। मैथ्यू कुह्नमैन गेंदबाजी करने आए और पहली गेंद पर बल्लेबाज जोश फिलिप स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में बीट हो गए। इसके बाद गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई और ब्रिसबेन हीट के सभी खिलाड़ी अपील करने लगे। गेंदबाज से कुछ देर विचार-विमर्श करने के बाद ब्रिसबेन हीट के विकेटकीपर और कप्तान जिमी पियर्सन ने डीआरएस ले लिया।

अंपायर ने थर्ड अंपायर की तरफ इशारा किया और फिर शुरु हुआ डीआरएस का मजेदार खेल। दरअसल, ब्रिसबेन हीट के कप्तान को लगा कि जोश फिलिप LBW आउट हैं और उन्होंने डीआरएस ले लिया। लेकिन रिप्ले में पता चला कि जोश फिलिप LBW आउट नहीं हैं क्योंकि गेंद उनके दस्तानों से टकराई है। इसके बाद फील्ड अंपायर ने जोश फिलिप को नॉट आउट करार दे दिया। डीआरएस के मजेदार खेल का सिलसिला यही नहीं रुका और दूसरा रिप्ले देखा गया जिसमें साफ हुआ कि गेंद बल्लेबाज के दस्तानों से टकराने के बाद विकेटकीपर के हाथों में चली गई है और जोश फिलिप कैच आउट हो गए हैं। इस तरह अंपायर ने काफी समय लेने के बाद बल्लेबाज को कैच आउट करार दिया।

इस मैच की बात की जाए तो सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए। इसके बाद ब्रिसबेन हीट ने 6 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में 117 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही ब्रिसबेन हीट ने बीबीएल 2022-23 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में अब ब्रिसबेन हीट का मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स से 4 फरवरी को होगा।
Advertisement
Advertisement