×

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे फिंच, कोच लैंगर ने दिए संकेत

2011 में टी-20 डेब्यू करने वाले फिंच को सात साल बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

Aaron Finch is slated to make a very belated Test debut.

Aaron Finch is slated to make a very belated Test debut. @ IANS

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर एरोन फिंच टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने को तैयार हैं। पाकिस्तान ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 91 गेंद पर 54 रन की पारी खेल फिंच ने टेस्ट को लेकर अपनी तैयारी दिखाई थी। कोच जस्टिन लैंगर  ने भी उनके खेलने को लेकर संकेत दिए हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। 2011 में टी-20 डेब्यू करने वाले फिंच को सात साल बाद टेस्ट टीम में जगह दी गई है।

मैच से पहले टीम के कोच लैंगर ने बहुत हद तक फिंच को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के संकेत दिए हैं। कोच ने कहा, मैं उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखने का इंतजार नहीं कर सकता। पिछले कुछ सालों से सफेद बॉल की क्रिकेट में वह बेहद शानदार रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में जो टेंपरामेंट चाहिए वह उनके पास है। वह बेहद शानदार खेल रहे हैं। फिंच हमारे ग्रुप के लीडर में से एक हैं।

ट्रेविस हेड को लेकर कोच ने कहा- उन्होंने पिछले छह महीनों में जो सुधार दिखाया है वो लाजवाब है। वो किसी ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग के खिलाड़ी जैसे नजर आ रहे हैं, वो वाकई बेहद फिट हो गए हैं। जिस तरह से वह खेल के मुतबिक ढलते हैं और उसमें बदलाव करते हैं, खास कर स्पिनर के खिलाफ तो वह शानदार हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए की तरफ से बहुत अच्छा खेला, वह वाकई बैगी ग्रीन कैप के हकदार हैं।

ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 7-11 अक्टूबर जबकि दूसरा मैच 16 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाना है।

trending this week