ऑस्ट्रेलिया कोच ने फॉर्म में लौटे डेविड वार्नर को सराहा; कहा- क्षमता पर कभी संदेह नहीं था
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) के काम के प्रति समर्पण और रनों की भूख की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें मौजूदा टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता पर कभी संदेह नहीं था।लगभग एक साल से खराब लय से जूझ रहे वार्नर ने शनिवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 रन की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से जीत दिलाई और टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। ये (89 रन) टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।लैंगर ने कहा, ‘‘वो (वॉर्नर) सचमुच काफी फिट हैं। वो हमेशा फिट रहता है, लेकिन उसकी फिटनेस इस समय एक अलग स्तर पर है। आपको उसकी उम्र में फिटनेस के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।’’लैंगर ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘आपने देखा कि वो किस तरह से खेल रहे थे। यहां गर्मी वाली परिस्थितियों में विकेटों की बीच उसकी दौड़ शानदार रही। इससे क्रिकेट में अच्छा करने की उसकी भूख के बारे में पता चलता है।’’वार्नर के लय में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट चरण में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होना लगभग तय है। सलामी बल्लेबाजी में लैंगर के जोड़ीदार रहे मैथ्यू हेडन पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच है।लैंगर ने कहा, ‘‘हम मोबाइल संदेशों के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में है। वो कोचिंग के काम का लुत्फ उठा रहे है। हम हालांकि एक-दूसरे से टीम की अंदर की बातें साझा नहीं करते है।’’
Also Read
- जो मिताली, हरमनप्रीत नहीं कर पाईं वो शेफाली ने कर दिखाया, महिला टीम ने जीता U19 वर्ल्ड कप
- भारतीय महिला टीम ने जीता अंडर-19 विश्व कप का खिताब, BCCI ने किया 05 करोड़ के इनाम का ऐलान
- IND vs ENG, Final Live Streaming: जानिए कब, कहां और कैसे देखें IND Vs ENG फाइनल मैच
- U19 WC फाइनल से पहले टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने पहुंचे नीरज चोपड़ा, देखें PHOTOS
- IND vs NZ: भारत के सामने करो या मरो की स्थिति, ईशान और हुड्डा पर टिकी होंगी निगाहें
COMMENTS