IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी चोट की वजह से हो सकता है बाहर
रुतुराज गायकवाड़ की गेंद को रोकने के लिए उन्होंने सीमा रेखा के पास हवा में छलांग लगाई, उन्होंने इस डाइव से छक्का रोका और टीम के लिए दो रन बचाए, मगर वह चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी थी
आईपीएल 2023 की शुरुआत में ही गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर आई है. चोट की वजह से टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं. केन विलियमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे. चोट के बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था.
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ की गेंद को रोकने के लिए उन्होंने सीमा रेखा के पास हवा में छलांग लगाई, उन्होंने इस डाइव से छक्का रोका और टीम के लिए दो रन बचाए, मगर वह चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद कंधे के सहारे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. वह काफी दर्द से परेशान भी नजर आ रहे थे.
केन विलियमसन बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे थे, उनकी जगह साईं सुदर्शन को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रुप में मैदान पर उतारा गया. साईं सुदर्शन ने 17 गेंद में 22 रन की पारी खेली.
मैच जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा था कि उन्हें घुटने में चोट लगी है लेकिन चोट की गंभीरता के बारे में मुझे पता नहीं है और यह भी नहीं पता है कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा. मैने अभी उन्हें मैसेज भेजा है. उनका स्कैन कराया जा रहा है और इसके बाद ही हमें पता चल सकेगा.
आकलैंड में न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन की चोट टीम के लिये करारा झटका है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि उसे कितनी गहरी चोट लगी है, उसका चेकअप किया जा रहा है जिसके बाद ही पता चल सकेगा. किसी को भी चोटिल होते देखना अच्छा नहीं है, यह उसके और हमारे लिये भी करारा झटका है.
बता दें कि पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए 179 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS