IPL 2023: आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हुआ यह स्टार प्लेयर, टीम ने की पुष्टि
विलियमसन को रूतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी. उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे.
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हो गए हैं. टीम ने इसकी पुष्टि कर दी है.
न्यूजीलैंड के चैम्पियन बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को पहले मैच के दौरान एक कैच लपकने का प्रयास करते समय चोट लगी थी.
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि टूर्नामेंट में इतने पहले केन को चोट के कारण खोना दुखद है, हम उनके जल्दी फिट होने की कामना करते हैं. अब विलियमसन स्वदेश रवाना होकर इलाज करायेंगे, टीम उनके विकल्प का ऐलान जल्दी ही करेगी ।
विलियमसन को रूतुराज गायकवाड़ का छक्का बचाते हुए सीमारेखा के पास गिरने से चोट लगी. उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और फिर वह मैदान पर नहीं लौटे. रुतुराज गायकवाड़ की गेंद को रोकने के लिए केन विलियमसन ने सीमा रेखा के पास हवा में छलांग लगाई, उन्होंने इस डाइव से छक्का रोका और टीम के लिए दो रन बचाए, मगर वह चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद कंधे के सहारे उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. वह काफी दर्द से परेशान भी नजर आ रहे थे. विलियमसन ने बल्लेबाजी भी नहीं की थी, उनकी जगह साईं सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे थे.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी को गुजरात टाइटंस ने दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था.
इनपुट- पीटीआई भाषा
COMMENTS