×

हार पर विलियमसन बोले- भारत के खिलाफ धीमी गेंदें करना काम कर रहा था लेकिन ऐसा करना...

ऑकलैंड टी20 में भारत ने छह विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.

Kane Williamson © Twitter

Kane Williamson © Twitter

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शुक्रवार को कहा है कि भारतीय टीम ने ईडन पार्क मैदान पर खेले गए मैच में उनकी टीम को लगातार दबाव में रखा जिसके कारण कीवी टीम को छह विकेट से हार मिली। विलियमसन ने कहा कि अगले मैच में हमें तीनों विभागों में सुधार करने की जरूरत है।

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

पढ़ें:- टी20: रन चेज के मामले में सर्वश्रेष्‍ठ बना भारत, AUS भी छूट पीछे

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विलियमसन ने कहा, “कई सकारात्मक चीजें हैं। यहां बचाव करना मुश्किल था और ओस भी थी। हम जानते थे कि हमें 200 से ज्यादा का स्कोर करना होगा। भारत ने जिस तरह का खेल खेला इसका श्रेय उसे जाता है।”

पढ़ें:- रोहित शर्मा ने हैरतअंगेज कैच को देख उड़े फैंस के होश

किवी कप्तान ने कहा है कि उनके गेंदबाजों को विकेट लेने की योग्यता पर काम करना होगा। “धीमी गेंदें करना काम कर रहा था लेकिन ऐसा करना मुश्किल लग रहा था कि क्योंकि भारत ने हमें लगातार दबाव में रखा। हमें विकेट लेने के तरीके निकालने होंगे। यह जरूरी है कि हम अगले मैच में खेल के तीनों विभागों में सुधार करें।”

trending this week