Advertisement

Shubman Gill के स्थान पर BCCI इंग्लैंड भेजे ओपनर? Kapil Dev ने दिया ये जवाब

Shubman Gill के स्थान पर BCCI इंग्लैंड भेजे ओपनर? Kapil Dev ने दिया ये जवाब

Updated: July 4, 2021 5:14 PM IST | Edited By: Rajender Gusain
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले चोटिल शुभमन गिल के विकल्प पर विचार करने के लिए सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने के बारे में नहीं सोचना चाहिए. ऐसी अटकलें हैं कि पृथ्वी शॉ, जो श्रीलंका के सफेद गेंद के दौरे पर हैं, को बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड भेजा जा सकता है, जबकि इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम गिल की फिटनेस को लेकर चिंतित है, जिनका 4 अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध है और अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ऐसे में भारत बैक-अप भेजेगा?

इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मत आना अभी बाकी है. अभी तक केवल यही जानकारी उपलब्ध है कि गिल के पैर में चोट है. चोट क्या है और किस पैर में है इसकी जानकारी नहीं है.

कपिल ने एवीपी लाइव डॉट कॉम से कहा, मैं टीम में एक नए सलामी बल्लेबाज को जोड़ने के कदम से सहमत नहीं हूं. टीम ने पहले ही सलामी बल्लेबाजों को चुन लिया है. जो टीम के साथ हैं, उन्हें खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि आप एक नया खिलाड़ी भेजते हैं तो अच्छा संदेश नहीं जाता."

कपिल ने कहा कि तीसरे विकल्प की जरूरत नहीं है. कपिल ने कहा, केवल रवि शास्त्री और विराट कोहली ही इस बारे में अधिक बात कर सकते हैं. लेकिन मेरे विचार से यह सही कदम नहीं है. जो खिलाड़ी आपके साथ हैं, उनका समर्थन करना चाहिए.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, आर अश्विन, रवींद जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मो. शमी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव. स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला.
Advertisement
Advertisement