Advertisement

रोहित की फिटनेस पर कपिल देव का बड़ा हमला, बोले- शर्म आनी चाहिए

रोहित की फिटनेस पर कपिल देव का बड़ा हमला, बोले- शर्म आनी चाहिए

रोहित शर्मा इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। पहले 2 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।

Updated: February 23, 2023 3:40 PM IST | Edited By: Vanson Soral

भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी कपिल देव ने रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल देव ने कहा है कि रोहित को अपनी फिटनेस में सुधार करना चाहिए। कपिल देव ने कहा कि कप्तान होने के बावजूद अगर आप फिट नहीं होते तो यह शर्म की बात है। हाल के दिनों में रोहित शर्मा की फिटनेस ने क्रिकेट प्रशंसकों के बीच काफी ध्यान खींचा है।

रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर एबीपी न्यूज द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कपिल देव ने यह बयान दिया। कपिल देव ने कहा, "रोहित एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन जब आप उनकी फिटनेस की बात करते हैं तो वह थोड़े ओवरवेट नजर आते हैं। हां, जब आप किसी को टीवी पर देखते हैं और फिर रियल लाइफ में यह अलग होता है। लेकिन मैं जो कुछ भी देखता हूं, रोहित एक महान खिलाड़ी और एक महान कप्तान हैं, लेकिन उन्हें फिट होना चाहिए। विराट को देखिए, जब भी आप उन्हें देखते हैं तो कहते हैं, हां ये है फिटनेस!"

ये पहली बार नहीं है जब कपिल देव ने रोहित की फिटनेस पर सवाल उठाये हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि रोहित शर्मा के पास सबकुछ है, लेकिन क्या वह फिट हैं? कपिल ने कहा था कि कप्तान को टीम के हर एक खिलाड़ी को मोटिवेट करने वाला होना चाहि ताकि अन्य खिलाड़ी भी फिट हो सकें।

रोहित शर्मा इस समय बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। पहले 2 मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा। भारत की नजरें इस मैच में अपनी बढ़त को 3-0 करने पर लगी होंगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement