उत्तराखंड के करणवीर कौशल ने सिक्किम के खिलाफ मैच में 202 रनों की पारी खेलकर ऐसा कारनामा किया है जो विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में आजतक नहीं हुआ। कौशल विजय हजारे टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। राउंड 11 के प्लेट ग्रुप मैच में कौशल ने सिक्किम के खिलाफ 135 गेंदो पर 202 रनों की पारी खेली। इस दौरान कौशल ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए।
कौशल की 202 रनों की ये पारी विजय हजारे ट्रॉफी में बनाया अब तक का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। कौशल ने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की 187 रनों की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 2017-18 सीजन में खेली थी।
गौरतलब है कि ये कौशल का डेब्यू सीजन है और वो अब तक खेली सात पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। इस मैच से पहले कौशल ने पुदुचेरी के खिलाफ 101 और मिजोरम के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी। करणवीर के दोहरे शतक और विनीत सक्सेना की शतकीय पारी की मदद से उत्तराखंड टीम ने 50 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 366 रनों का स्कोर खड़ा किया है। सिक्किम टीम को जीत के लिए 367 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा।