×

करुण नायर को कोविड-19 नहीं सिर्फ हल्का बुखार था: KXIP के सीईओ

रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा था कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी करुण नायर का पहला कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के सीईओ सतीश मेनन ने करुण नायर (Karun Nair) के कोविड-19 से उबरने की खबरों की खारिज किया। उन्होंने बताया कि ये भारतीय सलामी बल्लेबाज कभी कोरोना पॉजिटिव था ही नहीं, बल्कि उन्हें केवल हल्का बुखार था।

दरअसल शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा गया कि नायर का पहला कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया। और दो हफ्तों के बाद किए गए दूसरे टेस्ट तक नायर कोविड-19 से पूरी तरह उबर चुके थे। हालांकि मेनन ने इस रिपोर्ट को झूठा बताया।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “ये अविश्वसनीय है, इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है। उसे हल्का बुखार था बस, इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं। वो पूरी तरह ठीक है और ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।”

मेनन ने कहा, “टीम मैनेजमेंट सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन्स और बीसीसीआई द्वारा जारी की गई एसओपी को लेकर बेहद गंभीर है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनसे किसी प्रकार समझौता ना हो। यहां तक कि मैनेजमेंट हर खिलाड़ी को निजी तौर पर इस खतरे और इस घातक वायरस से दूरी बनाकर रखने की अहमियत समझाएगा।”

पंजाब के सीईओ ने बताया कि ना केवल नायर बल्कि कर्नाटक के पांचों खिलाड़ी, जिसमें टीम के नए कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) भी शामिल है, उन्होंने रोजाना अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) भी खिलाड़ियों पर लगातार नजर रखे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “आईपीएल की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही कुंबले ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और फिटनेस को मॉनीटर करना शुरू कर दिया था। ना केवल कर्नाटर बल्कि मुख्य कोच इशान पॉरेल जैसे युवा खिलाड़ियों, जो कि कोलकाता में अभ्यास कर रहे हैं, उन पर भी नजर बनाए हुए हैं।”

trending this week