Simon Katich @ians
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर साइमन कैटिच ने बॉल टैंपरिंग विवाद में सजा झेल रहे डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ को पूरी सजा मिलने की बात कही है। कैटिज का यह बयान एसीए के अध्यक्ष ग्रेग डायर के उस सिफारिश का जवाब माना जा रहा है जो एक समीक्षा के बाद प्रतिबंधित खिलाड़ियों की सजा कम करने को लेकर दी गई थी।
कैटिज ने SEN से बात करते हुए कहा, ”स्मिथ, वार्नर और बैनक्रॉफ्ट को उसके लिए जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी जो उन्होंने किया।” विश्व कप 2019 से पहले स्मिथ और वार्नर पर लगा प्रतिबंध खत्म हो जाएगा जबकि बैनक्रॉफ्ट नए साल में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। मुझे लगता है इन खिलाड़ियों को अपना प्रतिबंध पूरा करना होगा।
उन्होंने स्वीकार किया था कि जो कुछ दोनों ने किया वो गलत था। जानबूझकर उन्होंने चीटिंग की। मुझे नहीं लगता सजा को कम किया जाना किसी भी तरह से सही होगा। लोगों को अच्छा नहीं लगेगा अगर वो यूं ही सिर्फ एक समीक्षा की वजह से बच कर निकल जाएं।
एसीए के प्रेसीडेंट ग्रेग डायर ने कहा था, “दक्षिण अफ्रीका में हुई घटना खिलड़ियों पर जरूरत से ज्यादा दबाव डालने जाने के कल्चर और सिस्टम की उपज थी। निष्पक्षता की ये मांग है कि स्वतंत्र रूप से साबित हो चुके इन सभी कारकों को ध्यान में रखा जाना चाहिए और सजा कम की जानी चाहिए। स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को मिली सजा की कठोरता पर फिर विचार करना चाहिए।”